खगडि़या, जून 18 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के जीएन बांध स्थित यात्री शेड खजरैठा के पास ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में मंगलवार को ऑटो पर सवार दो यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों में विष्णुपुर गांव निवासी सदानंद चौधरी की पत्नी माया देवी व खजरैठा गांव निवासी योगेंद्र चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग नारायणपुर से ऑटो पर सबार होकर जीएन बांध सड़क से अपना अपना गांव लौट रहे थे। इसी बीच यात्री शेड खजरैठा के पास ऑटो व सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना किसी ने भरतखंड थाना को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिये परबत्ता सीएचसी पंहुचाया। सीएचसी में दोनों महिला का प्राथमिक उपचार बाद स...