खगडि़या, जनवरी 30 -- परबत्ता: एक वर्ष वाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ पूर्ण, परेशानी 1. बोले खगड़िया: परबत्ता: एक वर्ष वाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ पूर्ण, परेशानी सड़क की जर्ज़रता के कारण लोगो को हो रही परेशानी से रोष परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत स्थित दुधैला गांव में योजना शुरू होने के एक वर्ष बाद भी सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। सड़क निर्माण के पूर्ण नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुधैला गांव स्थित इस मुहल्ले की मुख्य सड़क जर्जर होने से मोहल्ले का विकास कार्य काफी प्रभावित है। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 20 23 -24 सत्र में सांसद निधि की राशि से जी एन बांध से होते हुए अर्जुन रजक के घर तक तकरीबन आठ लाख की राशि से मिट्टी भराई ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। वर्ष...