खगडि़या, नवम्बर 26 -- परबत्ता। उपस्वास्थ्य केंद्र तेलिया बथान को अतिक्रमण से मुक्ति कब मिलेगी? दो दशक बाद भी उपस्वास्थ्य की सड़क गड्ढे में तब्दील है। कच्ची सड़क रहने से ख़ासकर बारिश के मौसम में उपस्वास्थ्य आने जाने में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण कार्य के प्रति काफी उदासीन बने हुए हैं, लेकिन इस समस्या को लेकर अधिकारी का नींद नहीं खुल सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत तीन दशक पूर्व स्थानीय ग्रामीण ने गांव व आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करीब पांच कट्ठा जमीन दान दी गई। जमीन के उपलब्ध होते ही उपस्वास्थ्य केंद्र तेलिया बथान की स्थापना की गई। इसी बीच विभाग द्वारा दान की जमीन पर लाखों की राशि से भवन निर्माण किया गया। भवन निर्माण होते ही गांव के हजारों...