खगडि़या, जून 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र डुमरिया खुर्द का जर्जर भवन भूतबंगला में तब्दील हो गया है। इस उपस्वास्थ्य केंद्र की भवन निर्माण के लिए कई बार प्राक्कलन बनकर तैयार हुआ, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है क आज इस उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति यह है की स्वास्थ्य कर्मी तो दूर जीवन रक्षक दबाई का रख रखाव मुश्किल बना हुआ है, लेकिन विभाग के अधिकारी का नींद अभी तक नहीं खुल रहा है। इस केंद्र की स्थिति यह है कि पड़ोस की धार्मिक स्थल दुर्गा मंदिर या आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह अपनी ड्यूटी करने को विवश हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहाती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रबुद्ध जानो के बीच आपसी सहमती बनायी गई क वर्ष 1981- 82 के दशक में स्थानीय ग्रामीण सीताराम ठाकुर व गी...