खगडि़या, सितम्बर 10 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में लाखों की राशि से लगाए गए लिफ्ट सिस्टम हाथी का दांत बनकर रह गया है। उदघाटन के एक माह बाद से ही खराब पड़ा हुआ है। लाखों की राशि से आईटी भवन में संवेदक द्वारा लगाए गए लिफ्ट सिस्टम बेकार पड़ा है, लेकिन संवेदक इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। आज अपने जरूरी कार्य से आने वाले उम्र दराज लोगों को तीन मजिला भवन पर जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है। वर्ष 2018 में लगाया था लिफ्ट सिस्टम: सरकार द्वारा वर्ष 2018 के जनवरी माह में सात करोड़ 86 लाख 99 हजार 606 रुपए की राशि से जरूरी हर सुविधाओं से लैस तीन मंजिला आईटी भवन का निर्माण शुरू किया गया। वर्ष 2019 के अंत में भवन बनकर तैयार हो गया। आईटी भवन के रोडमैप के अनुसार तीन मंजिल भवन पर जाने के लिये पक्की सीढ़ी व जरूरतमंद लोगों को ऊपरी म...