खगडि़या, जुलाई 22 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बाजार में सोमवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला। अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान छोटे-छोटे कारोबारियों व स्थायी रूप से दुकान कर रहे दूकानदारों के बीच अब रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। इधर अतिक्रमण हटाने के पूर्व प्रशासन द्वारा लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कारोबारियों के बीच अतिक्रमण को स्वयं हटाने की सूचना दी जा रही थी, लेकिन कई दशकों से जमे दुकानदारों ने इस चेतावनी को हल्के में ले लिया। बहरहाल जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान दूकानदारों के सामान की काफी क्षति हुई। जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित सड़क के दोनों किनारे छोटे-छोटे कारोबारियों व स्थायी रूप से दूकान कर रहे दूकानदारों के द्वारा अपनी झोपड़...