नई दिल्ली, जनवरी 14 -- कही भी जाने के लिए तैयार होने के बाद लड़के हो या लड़कियां परफ्यूम अपने शरीर पर जरूर उड़ेल लेते हैं। आजकल लोग परफ्यूम लगाते नहीं बल्कि उसमें नहा लेते हैं, ताकि उसकी खुशबू लंबे समय तक टिकी रहे और तन-बदन महकता रहे। लेकिन कई लोगों के साथ होता है कि परफ्यूम लगाने के बाद भी कुछ ही घंटों में खुशबू गायब हो जाती है और पसीने की बदबू आने लगती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है, अगर हां परफ्यूम लगाने के तरीके में बदलाव की जरूरत है। परफ्यूम या बॉडी स्प्रे में नहाने के बजाय उसे शरीर के सही प्वॉइंट्स पर लगाएं, तब ही आपको लॉन्ग लास्टिंग खुशबू मिलेगी। फैशन इमेज कोच टीना वालिया ने परफ्यूम लगाने का सही तरीका और प्वॉइंट्स बताए हैं।क्या कहती हैं टीना वालिया इमेज कोच टीना वालिया का कहना है कि अक्सर लोग शरीर पर परफ्यूम छिड़क लेते हैं या फिर...