नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- अमेरिका में रहने वाले भारतीय कपिल रघु को अंदाजा नहीं था कि परफ्यूम की एक बोतल की वजह से वह इतनी बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। रघु को एक ट्रैफिक स्टॉप पर रोक लिया गया और जांच के दौरान उनके बैग से एक परफ्यूम की बोतल निकली जिसपर 'Opium' लिखा हुआ था। अधिकारियों ने इसे ड्रग्स समझा और रघु को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें पहले जेल भेजा गया और फिर वीजा भी रद्द कर दिया गया। रघु ने एक अमेरिकी नागरिक से ही शादी की है और उनकी स्थायी नागरिकता के लिए प्रक्रिया चल रही थी। 3 मई को उनसे ट्रैफिक नियमों में थोड़ी चूक हो गई। इसके बाद उन्हें रोक लिया गया। चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी में एक छोटी से बोतल मिली जिसपर 'Opium' लिखा हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि बोतल में अवैध पदार्थ था। रघु ने बार-बार अधिकारियों को समझाने की कोशिश की कि बोतल...