नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Realme GT 8 key specifications leaked: रियलमी अक्टूबर में Realme GT 8 सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रहा है, और लॉन्च से पहले ही इसने अभी से ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है। रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट वांग वेई और टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, डिवाइस के स्टैंडर्ड वर्जन में कुछ प्रो-लेवल स्पेसिफिकेशन्स आने की उम्मीद है। फोन में AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...Realme GT 8 में AnTuTu स्कोर में गाड़े झंडे Realme GT 8 में GT 8 Pro जैसा ही 2K रिजॉल्यूशन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन होगी। इसमें 2000 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी 4000 निट्स सनलाइट डिस्प्ले तकनीक भी पेश करता है, जिससे पैनल का 20 प्रतिशत तक हिस्स...