नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- OPPO अब कथित तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन, OPPO Find N6 पर काम कर रहा है। पिछले साल, फाइंड N5 स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस पहला फोल्डेबल फोन था। अनुमान है कि 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला फाइंड N6, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट से लैस दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन होगा। टिप्स्टर ने ओप्पो फाइंड N6 की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है। अपकमिंग फोल्डेबल फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...ओप्पो फाइंड N6 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीक के अनुसार, ओप्पो फाइंड N6 में बाहर की तरफ 6.6 इंच की स्क्रीन और अंदर की तरफ 8.1 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन होगी। हा...