नई दिल्ली, जनवरी 2 -- ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor Power 2 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन पिछले कई दिनों से अपने लुक और बैटरी पैक को लेकर सुर्खियों में है। दिखने में फोन iPhone 17 Pro जैसा दिखता है। खास बात यह है कि यह फोन 10,080mAh बैटरी से लैस होगा और अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगा। कंपने ने अब उस चिप की परफॉर्मेंस डिटेल्स टीज की हैं जो इसे पावर देगी। दरअसल, ऑनर ने Power 2 का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर बताया है। इसके साथ ही कंपनी ने उन कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है जिनमें ऑनर पावर 2 चीन में डेब्यू करेगा। यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि इसमें नई MediaTek Dimensity चिप और एक बड़ी 10,080mAh बैटरी होगी। कंपनी इसे Honor Power के सक्सेसर पर ला रही है, जिसने अप्रैल 2025 में डेब्यू किया था।Honor Power 2 ने AnTuTu पर 2.4 मिलियन से ज्यादा पॉइंट्स...