नई दिल्ली, मई 27 -- इंटरनेशनल पॉप स्टार शकीरा कुबेक में परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर फिसलकर गिर पड़ीं। घटना उस वक्त हुई जब कोलंबिया की मशहूर स्टार साल 2001 में आए उनके गाने 'व्हेनएवर व्हेरएवर' पर परफॉर्म कर रही थीं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने पोस्ट कर दिया। शकीरा का बैलेंस बिगड़ता है और वह गिर पड़ती हैं। वीडियो में शकीरा को गिरने के बाद तुरंत ही संभलते और फिर अपनी परफॉर्मेंस कंटिन्यू करते देखा जा सकता है।गिरने के बाद भी जारी रखी परफॉरमेंस शकीरा ने जिस तरह परफॉर्मेंस को जारी रखा और अपने आप को संभाला उसकी फैंस ने जमकर तारीफ की। कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि शकीरा ने जैसे खुद को संभाला उसके लिए फैंस ने जोरदार तालियां बजाकर उनकी हिम्मत बढ़ाई। शकीरा को किसी ने 'क्...