महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में परफॉरमेंस ग्रांट के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है। बिना स्वीकृति के मिट्टी भराई कार्य पर 3.80 लाख रुपये खर्च करने के चलते डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को तत्काल निलंबित कर दिया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान अमेरिका से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नियुक्त किया गया है। लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में परफॉरमेंस ग्रांट की धनराशि से देबर टोला पर मिट्टी भराई का कार्य कराया गया, जिस पर बीते 5 अक्टूबर को दो वाउचर के माध्यम से कुल 3 लाख 80 हजार 557 रुपये का भुगतान कर दिया गया। 14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इस ग्रांट की राशि केवल जनपद स्तर से स्वीकृत और राज्य स्तर से अनुम...