नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- लिपस्टिक के बिना कोई भी मेकअप लुक अधूरा होता है। हर महिला की मेकअप किट में आपको लिपस्टिक के कई शेड्स मिल जाएंगे। लिपस्टिक लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन कई लोग इसे परफेक्ट शेप में नहीं लगा पाते। हमने अक्सर अपनी मम्मी या दीदी को बस लिपस्टिक उठाकर होठों के आकार पर लगाते हुए देखा है और हमने वही तरीका सीख लिया है। लेकिन लिपस्टिक लगाना भी एक कला है, जो हर किसी को नहीं आती। जी हां, अगर आप लिपस्टिक लगाकर बोल्ड फेस लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इसे परफेक्ट तरीके से लगाना सीखना पड़ेगा। विदेशी मॉडल ने यूट्यूब वीडियो में लिपस्टिक लगाने का परफेक्ट तरीका बताया है और भी धागे की मदद से। धागे से लिपस्टिक लगाने में 5 मिनट का समय लगेगा लेकिन इससे आपको सबसे बेहतरीन लुक मिल जाएगा।धागे से कैसे लगाएं हर घर में धागे की रील होती है।...