अलीगढ़, जून 30 -- n बिजौली ब्लाक के हरदोई, दादों व सांकरा को करोड़ों का बजट हुआ था जारी n साल 2021-22 से लेकर 2024-25 में कराए गए कार्यों की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच n विकास भवन से लेकर ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी अफसरों की फंसेगी गर्दन n पूर्व में किए गए कार्यों के आडिट रिपोर्ट भी प्रशासन ने किया है तलब n भौतिक सत्यापन के साथ पूर्व में तैनात अफसरों व एजेंसियों के भी दर्ज किया जाएंगे बयान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद की तीन ग्राम पंचायतों में परफार्मेंस ग्रांट के तहत कराए गए विकास कार्य जांच के घेरे में आ गए हैं। साल 2016-17 में सरकार की ओर से बिजौली ब्लाक के तीन गांवों का इसके लिए चयन हुआ था। साल 2021-22 से लेकर 2024-25 तक इसमें तमाम काम कराए गए। अनियमित्ता की शिकायत होने पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने मामले में जांच बैठा दी है...