नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Perplexity ने भारत में अपने AI ब्राउजर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Comet है। परप्लेक्सिटी एआई के को-फाउंडर, प्रेसिडेंट, चीफ एग्जीक्यूटिव अरविंद श्रीनिवास ने लिंक्डइन पोस्ट में लॉन्च की घोषणा की है। दरअसल, परप्लेक्सिटी ने चीन के बाहर दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट आबादी तक पहुंच बनाने के लिए भारत में अपना Comet ब्राउजर लॉन्च किया है। हालांकि, यह केवल पेड यूजर्स के लिए है। यह AI ब्राउजर, यूजर की ओर से खरीदारी कर सकता है, मीटिंग शेड्यूल कर सकता है और रिसर्च की समरी तैयार कर सकता है। यह ब्राउजर विंडोज और मैकओएस पर Perplexity Pro ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह एंड्रॉयड डिवाइसेस पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और जल्द iOS में भी इसका सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।यह ब्राउजर सोच सकता है श्रीनिवास ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था ...