आजमगढ़, अगस्त 3 -- जहानागंज, हिंदुस्तान संवाद। जहानागंज ब्लाक क्षेत्र के परदेसी मोड़ से मित्तूपुर होते हुए सुहेलदेव विश्वविद्यालय को जाने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जर्जर सड़क की निर्माण की मांग की है। क्षेत्र के परदेसी मोड़ से मित्तूपुर मार्ग पर अमदही, भोजपुर, विरदइया, सुरजुआ, श्यामचक, मित्तूपुर चौहान बस्ती समेत दर्जनभर गांव हैं। इन गांवों के लोगों का हमेशा इसी मार्ग से आना-जाना होता है। सड़क जगह-जगह गड्डे में तब्दील होने से आने-जाने काफी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत साइकिल सवार, बाइक सवार तथा पैदल चलने वालों को हो रही है। बारिश के मौसम में जगह-जगह गड्ढों में पानी एकत्र हो जा रहा है। बड़े वाहनों के गुजरने...