बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ का प्रथम प्रमुख अनुष्ठान खरना रविवार को पूरे जिले में आस्था और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हो गया। आज सोमवार को व्रती संध्या अर्घ्य देंगे और कल मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय इस पावन व्रत का समापन करेंगे। रविवार को खरना के दिन घर-घर में पवित्रता और अनुशासन का विशेष वातावरण देखने को मिला। व्रतियों ने दिनभर निर्जला उपवास के बाद सूर्यास्त के समय गंगाजल से स्नान कर प्रसाद के रूप में गुड़-चावल की खीर, रोटी और केला का प्रसाद ग्रहण किया और परिजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया। व्रतियों के घरों से उठती सुगंध और मधुर भजनों की ध्वनि ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया है। शहर से लेकर गांव तक शारदा सिन्हा के छठ गीतों की गूंज सुनाई देती रही ...