कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर गांव की कमला देवी ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि उसका पति सुरेश 20 अप्रैल 2025 को अन्य मजदूरों के साथ ठेकेदार के कहने पर लखीमपुर खीरी गया था। वहां बालू निकालने के काम में मजदूरी करनी थी। पीड़िता की मानें तो महीनेभर तक फोन पर पति से बातचीत होती रही। इसके बाद संपर्क टूट गया। साथ गए बाकी मजदूर लौटकर आ गए, लेकिन पीड़िता का पति नहीं आया। साथी मजदूरों ने पूछने पर पति के बाबत संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...