बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- परदादा-परदादी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा हाॅफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पांच हजार धवकों ने प्रतिभाग किया। यह आयोजन महिलाओ की शिक्षा और सशक्तिकरण का उत्सव था। रविवार को परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा विगत नौ वर्ष से महिला सशक्तिकरण के लिए हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के खेलने और शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाना है। दौड़ 5 किमी व 10 किमी में आयोजित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन गोदारा (गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक फरवरी 2025), विशेष अतिथि अंजू सैनी (राष्ट्रीय रिकार्डधारी, पेशेवर धाविका) रहीं। 2014 से संस्था प्रति वर्ष अनूपशहर में ग्रामीण हाफ-मैराथन का सफल आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा और खेलने के अधिकार के सम...