बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बालिका हाकी प्रतियोगिता के ग्वालियर आयोजन में परदादा-परदादी कालेज की खिलाड़ी निशा व यशी का चयन किया गया। आयोजन 2-7 जनवरी तक होगा। पददादा-परदादी कालेज के प्रधानाचार्य के. के. शर्मा ने बताया है, कि राष्ट्रीय विद्यालय हाकी प्रतियोगिता बालिका वर्ग 14-19 में परदादा-परदादी कालेज की दो खिलाड़ी निशा व यशी का चयन किया गया है। दोनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। यह आयोजन ग्वालियर स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होगा। इस संदर्भ में डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश स्टेडियम अयोध्या की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर अवगत कराया है, कि 31 दिसंबर तक चयनित खिलाड़ी कोच सहित स्टेडियम में उपस्थित हो। जिससे उन्हें समय से राष्...