पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर/हैदरनगर। जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव में रामप्यारी पासवान के परिजनों के साथ मारपीट की गई है। रामप्यारी की पत्नी सुनीता देवी व ममता देवी को सिर में चोट लगी है। परिजनों ने पीड़ित सदस्यों का अस्पताल में इलाज कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ममता देवी को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना शुक्रवार की देर शाम में घटी है। भुक्तभोगी रामप्यारी पासवान ने परता के छह लोगों के विरुद्ध हैदरनगर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक अनुसंधान के अनुसार मामला बालू के अवैध कारोबार से संबंधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...