महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल सीएचसी में निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएचसी महिला विंग में कार्यरत दो स्टाफ नर्स का नौतनवा क्षेत्र में ट्रांसफर होगा। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मी का एमसीएम विंग से हटा कर सीएचसी में दूसरे जगह तैनाती दी जाएगी। सीएमओ ने रविवार को परतावल सीएचसी का निरीक्षण किया था। उस दौरान वार्ड में वह प्रसूता व नवजात नहीं मिले जिनकी शनिवार को डिलीवरी हुई थी। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए महिला विंग की दो स्टाफ नर्स को ट्रांसफर कर नौतनवा भेजने का आदेश दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मीरा को महिला बैंक से हटाकर सामने के अस्पताल में तैनाती देने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों की बीएसटी रिपोर्ट उपलब्ध न होने पर सीएमओ न...