महाराजगंज, जनवरी 6 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पशु जन्म नियंत्रण नियमावली 2023 के तहत विकास खंड परतावल में नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। आदेश के मुताबिक विकास खंड परतावल के एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार पटेल को पशु जन्म नियंत्रण से संबंधित कार्यों के निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे शासन के निर्देशों के अनुरूप स्थानीय पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समिति के कार्यों का समन्वय, निगरानी एवं अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। बीडीओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय पशु निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती से आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...