महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने सीएचसी परतावल पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का जायजा लिया। वहीं पर एएनएम के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी की। उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को निर्देशित किया कि सभी एचआरपी अपने सेहत को लेकर सचेत रहें। पौष्टिक आहार लेते रहें, नियमित चेकअप भी कराती रहें। पनियरा पीएचसी पर नियमित टीकाकरण के लिए सभी एएनएम को माइक्रोप्लान तैयार करने के लिए निर्देशित किया। बताया कि परतावल अस्पताल पर पीएमएसएमए दिवस पर कुल 82 गर्भवतियों ने जांच कराइ। इनमें से 67 गर्भवतियों को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए ई-वाऊचर निर्गत किया गया। उक्त गर्भवतियों में से 12 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती गर्भावस्था के दौरान चार ...