महाराजगंज, जून 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को लेकर शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में तहसील टास्क फोर्स की बैठक हुई। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभियान होने वाले विभागावार कार्यों की बारे में जानकारी दी गई। एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि नगर पंचायत परतावल के बेलवा मोहल्ले में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाय। बुखार से पीड़ितों की नमूना लिया जाय। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों का इलाज कराया जाय। एडीएम ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलेगा। 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान में शामिल सभी 11 विभाग अपने-अपने उत्तरदायित्वों का बखूबी निभाने का कार्य करेंगे। अभियान में बेहतर साफ-सफाई रखने वाले परिवार को चिह्नित कर सूची उपलब्ध कराया जाय। 15 अगस्त पर इन परिवार के म...