मेरठ, मई 30 -- मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के दुष्कर्म के बाद आठ माह की गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। राज्य महिला आयोग की सदस्या मिनाक्षी भराला ने मामले में एसएसपी डा. विपिन ताडा से बात की, जिसके बाद परतापुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस जल्द पीड़िता के बयान दर्ज कराएगी। राज्य महिला आयोग की सदस्या मिनाक्षी भराला को गुरुवार को सूचना मिली कि परतापुर में 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है। किशोरी अब आठ माह के गर्भ से है। उन्होंने मामले में छानबीन कराई तो पुष्टि हो गई। वह पीड़िता किशोरी से मिलीं, जिसने आप बीती उन्हें सुनाई। मिनाक्षी भराला ने बताया कि किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और फिर गलत काम हुआ। वह उस शख्स को भी जानती है जिसके द्वारा यह घिनौना कृत्य किया ग...