मेरठ, जून 27 -- परतापुर में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़कर लूटने का प्रयास किया गया। बैंक अधिकारियों की ओर से इस संबंध में सूचना पुलिस को दी गई। मामले में सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है। परतापुर के गगोल रोड पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। इसी एटीएम में 24 जून को एक अज्ञात आरोपी ने घुसकर तोड़फोड़ की थी। आरोपी ने ईंट से एटीएम को तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया था और मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, दिल्ली-मुंबई के कंट्रोल रूम को भी सूचना मिल गई थी। 25 जून को एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली किलर सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड कंपनी दिल्ली के पदाधिकारी सोनू कुमार ने परतापुर पुलिस को सूचना दी। सोनू कुमार की तहरीर पर ही मुकदम...