संभल, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में सोमवार को शाम संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में रखे बोंगे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। इससे आसपास करीब 35 किसानों के भूसे के 10 बोंगे समेत 50 उपलों के बटिया जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर 112 डॉयल पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से करीब पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान जताया जा रहा है। सोमवार की शाम साढ़े चार बजे करीब संभल रोड स्थित गांव परतापुर में एक खेत के बने भूसे के बोंगे में किसी तरह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हवा के चलते आसपास के खेतों में बने 10 भूसे के बोंगों समेत 50 उपलों के बटियों ने आग पकड़ ली। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और ग्र...