मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- किशनी। क्षेत्र के परतापुर व आसपास के गांवों के किसानों की सिंचाई परतापुर माइनर द्वारा होती है। इस वर्ष सिंचाई विभाग ने माइनर की खुदाई कर उसकी लंबाई बढ़ाकर अरिंद नदी तक पहुंचाई। हालांकि, कुछ किसानों ने माइनर की मिट्टी अपने खेतों में जाने का विरोध किया, जिससे खुदाई अधूरी रह गई। हाल ही में माइनर में पानी छोड़ने पर टेल साइड की ऊंचाई अधिक होने के कारण निचले क्षेत्रों में लगभग चार सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई थी। किसान सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, अशोक सिंह, महिपाल सिंह और सपूती देवी ने अवर अभियंता सिंचाई विभाग को पत्र भेजकर बताया कि परतापुर और नगला रामजीत के कुछ लोग माइनर में कई स्थानों पर अवैध बांध लगा रहे हैं। इसके कारण पानी उफान मार रहा है और खेतों में बाढ़ फैल रही है। अवर अभियंता इटावा प्रखंड निचली गंगा नहर अवनीत मिश्र...