मेरठ, फरवरी 2 -- मेरठ। परतापुर पुलिस ने स्वॉट व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर दो हथियार सप्लायर दबोचे हैं। दोनों के पास से कुछ हथियार भी मिले हैं, जिनकी डिलीवरी देने वह यहां आए थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह के मुख्य सरगना की पहचान हो चुकी है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध हथियारों की फैक्ट्री कहां संचालित हैं और कितने दिन से यह गिरोह इस गैरकानूनी काम को करता आ रहा है, इसका खुलासा पुलिस सरगना की गिरफ्तारी के बाद ही करेगी। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को परतापुर पुलिस और सिटी की स्वॉट टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रिठानी पैठ शताब्दीनगर रोड से जैनपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने उनका पीछा किया और घेराबं...