मेरठ, दिसम्बर 31 -- शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को परतापुर गगोल रोड पर अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों के किनारे दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाया और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी। अभियान के दौरान पाया कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क और फुटपाथ पर सामान फैला रखा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। प्रवर्तन दल ने सड़क किनारे रखे गए बोर्ड, ठेले, बक्से, लकड़ी के तख्त, सब्जी और अन्य व्यावसायिक सामान को हटवाया। प्रवर्तन दल ने दुकानदारों को कहा सड़क और फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माना लगाया जाएगा और सामान...