देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। परछावन में महिलाओं के साथ नाचने व अभद्रता करने को लेकर हुए मारपीट व चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने छ: नामजद व 12 अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मंगलवार की शाम को शहर के रजला मोहल्ले से जा रही एक बारात के परछावन में महिलाओं के साथ नाचने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने चार लोगों पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया था और मारपीट घायल कर दिया था। सदर कोतवाली के रजला (पासी टोला ) के रहने वाले महेन्द्र कुमार सरोज पुत्र स्व. शिवचरन सरोज ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गांव के ही सत्येन्द्र पुत्र स्व. लालबिहारी की मंगलवार को शादी थी। जिसकी बारात जाने के लिए परछावन हो रहा था, परछावन में महिलाएं नाच रहीं थीं, कि उसी दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के...