लखनऊ, मार्च 1 -- वृंदावन में गुरुवार को मामूली कहासुनी पर दबंगों ने परचून व्यापारी की पिटाई कर दी। व्यापारी चीख पुकार मचाते हुए जान बचाकर घर में भाग गया। इसके बाद दबंगों ने गल्ले में रखे 17 हजार रुपए नगदी व सामान बटोर ले गए। यह आरोप लगाते हुए व्यापारी ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वृंदावन स्थित विरुरा निवासी अखिलेश यादव घर में परचून की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे वह दुकान पर थे। इस बीच जगतखेड़ा निवसी विपिन यादव व अनुज यादव आ धमके। दोनों दुकान पर मौजूद ग्राहक के साथ गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने बीच बचाव कर सभी को शांत कराया। इसके बाद दोनों दुकान से चले गए। कुछ देर बाद विपिन और अनुज अपने तीन अन्य साथियों के साथ फिर दुकान पर आ धमके। आरोपित गालियां देते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने ल...