गंगापार, मई 11 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के महमदपुर सराय अली, जोगापुर ब्लॉक बाजार निवासी एक परचून दुकानदार से शनिवार देर शाम तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित उमेश चन्द्र, पुत्र राम-लखन, अपनी दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने झोला छीन लिया और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित उमेश चन्द्र ने बताया कि झोले में दिनभर की बिक्री की रकम, दुकान की चाबी और जरूरी कागजात रखे थे। लूट के बाद उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश विकास कार्यालय की ओर भाग निकले। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल मऊआइमा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। इसके बाद पीड़ित ने रविवार को मऊआइमा थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...