मैनपुरी, अगस्त 12 -- कोतवाली क्षेत्र के आगरा बाईपास रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में परचून की गोदाम में अचानक आग लग गई। सुबह 5:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा परचून का सारा सामान जलकर राख हो गया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंगलवार की सुबह 5:45 बजे कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित परचून के गोदाम में सुबह तीन बजे आग लग गई है। सूचना पाकर एसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां बुलाई गई। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर पानी की कमी पड़ी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को प...