काशीपुर, अगस्त 3 -- काशीपुर। परचून के खोखे से चोरी करीब एक लाख रुपये के सामान सहित पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l मोहल्ला विजयनगर, नई बस्ती निवासी रमेश कश्यप पुत्र राम किशोर सिंह का स्टेडियम के पास परचून का खोखा है l 31 जुलाई को उसने खोखे में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रम्पुरा निवासी संजय कुमार को रामनगर रोड फ्लाईओवर के नीचे से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। आरोपी के कब्जे से खोखे से चोरी इनवर्टर, रजनीगंधा के पैकेट, विभिन्न सिगरेट की डिब्बियां, पान मसाला के पैकेट, बिस्किट के पैकेट, टाफियां समेत करीब एक लाख रुपये का सामान बरामद हुआ। पुलिस टीम में एसआई विपुल जोशी, एसआई गिरीश चंद्र, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, गौरव सनवाल...