रामपुर, अप्रैल 24 -- व्यापारी ने अपनी दुकान में चोरी कर नकदी-सामान ले जा रहे युवक को दबोच लिया। उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जिसे बाद में पुलिस ने मुकदमा कर जेल भेज दिया। नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी प्रेमपाल की पुराना बाजार में पेट्रोल पंप के सामने परचून की दुकान है। प्रेमपाल के मुताबिक बुधवार की सुबह वह पहले दोस्त कस्साबान निवासी इंतजार के साथ घूम रहा था। दुकान के पास से गुजरने उसने देखा कि एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के बोरे में सामान लेकर उसकी दुकान से निकल रहा था। आरोप है कि शक होने पर उसने उसे दबोच लिया और बोरा खोलकर सामान चेक किया तो सामान उसकी दुकान का था। जिसे चोरी कर ले जा रहा था। उसकी जेब से दो सौ चालीस रुपए मिले, ये भी उसके गल्ले से निकाले गए थे। आरोप लगाया कि उसने दुकान की लोहे की जाली काटकर चोरी को अंजाम दिया। प्रेमपाल ...