मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया खुर्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के पास स्थित एक परचून की दुकान से देशी शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति शराब खरीद रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...