पिथौरागढ़, मई 25 -- पिथौरागढ़। जनपद में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी हैं। गंगोलीहाट थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम नें सूचना के आधार पर धराड़ी बाजार के पास एक परचून की दुकान पर छापेमारी की इस दौरान दुकान संचालक जोगा से 3 बोतल व 16 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। उसके विरुद्ध धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इधर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाल के साथ पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक गोविन्द सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया । ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...