हापुड़, अप्रैल 22 -- बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से परचून की थोक दुकान में लगी पर दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत से काबू पा लिया, परंतु इससे पहले ही पंद्रह लाख से अधिक कीमत का सामान जलकर राख हो गया। गढ़ में तहसील रोड पर एसके ट्रेडर्स नाम से सतीश वर्मा परचून की थोक दुकान चलाते हैं। जिसमें सोमवार की तडक़े में करीब पांच बजे भीषण आग लगने की घटना हो गई। दुकान से धुएं का गुबार उठता देख मोर्निंग वॉक पर निकलने आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। जिन्होंने अपने घरों के सबमर्सिबल चलाते हुए आनन फानन में पाइपों से पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, परंतु दुकान का शटर बंद होने से कोई सफलता मिल पानी संभव नहीं हो पाई। जिस पर पड़ोसियों ने दुकान मालिक के साथ ही सूचना देकर दमकल टीम को आनन फानन में मौके पर बुला लिया। दुकान के अंदर से धुएं का ग...