विकासनगर, अगस्त 7 -- कालसी क्षेत्र के कोटी में एक परचून की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान का पूरा सामान राख हो गया। आग का कारण गैस सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा है। आग लगने के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। चौकी इंचार्ज साहिया नीरज कठैत ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि कोटी में स्थित एक परचून की दुकान में आग लग गई है। बताया कि इससे पहले पुलिस वहां पहुंचती स्थानीय निवासियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। लेकिन आग से दुकान का पूरा सामान राख हो गया। जानकारी करने पर पता चला कि दुकान संतराम चौहान की थी। आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर लीक होने के कारण दुकान में आग लगी। सामान के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...