सीतापुर, सितम्बर 26 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान में अवैध तरीके से अलग अलग ब्रांड की शराब बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुकानदार को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की है। तंबौर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम बिसवां खुर्द में स्थित गेट के समीप परचून की दुकान में कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब की छोटी छोटी बोतले, बीयर और देशी शराब के कागज के पव्वे फ्रीजर में रखे मिले। पुलिस ने दुकानदार ऋषभ वर्मा पुत्र श्याम कृष्ण वर्मा से पूछताछ की तो पता चला कि वह सरकारी शराब की दुकान से लाकर बेचता है। पुलिस को दुकान से अंग्रेजी शराब कांच की छोटी बोतलों में कुल 17 अदद, बीयर की पांच केन व देशी शराब के 19 पौव्वे मिले। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ...