फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- शिकोहाबाद में दीपावली के त्यौहार से पूर्व ही परचून की दुकान की आड़ में बिना लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थ बेचने वाले दो कारोबारियों के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों स्थानों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ जब्त कर मामले में कारोबारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि बड़ा बाजार में परचून की दुकान चलाने वाले दो कारोबारियों के यहां बिना लाइसेंस विस्फोटक पदार्थ बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही तहसीलदार कीर्ति चौधरी, डीएफओ, सीओ, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर कारोबारी के दुकान, घर पर छापा मारा। सयुक्त कार्यवाही से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान परचून की दुकान के साथ ही कारोबारी के घर ...