बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर तीन हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। तीन मई की रात चोरों ने ग्राम सौता में रोड के किनारे स्थित परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। मकरी रोड बरमदेव बाबा के पास से पुलिस ने मुख्तार उर्फ संजू निवासी अवन्ती नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ ने उसने वारदात कबूल की। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...