पीलीभीत, मार्च 2 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा कि वह बचपन से ही अपनी नानी के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। 27 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे वह पड़ोस की परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। दुकान के पड़ोस में रहने वाले रवि ने उसका हाथ पकड़ लिया और शौचालय में खींच लिया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसके मामला वहां आ गए। उन्होंने आरोपी के थप्पड़ मारा और उसे घर ले गए। पीड़िता ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...