कन्नौज, जून 10 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर में एक परचून की दुकान पर अवैध तरीके से शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीण उतर आए। ग्रामीणों ने धरना पर बैठने के साथ ही प्रदर्शन किया। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर अवैध तरीके से काफी लंबे समय से शराब की बिक्री की जा रही है। अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। युवा पीढ़ी भी शराब की लती होती जा रही है। विरोध में ग्रामीण दुकान पर पहुंचे। और हंगामा शुरू कर दिया। दुकान के सामने स्थित सड़क पर प्रदर्शन किया। सूचना पर रामाश्रम चौकी प्रभारी हरीश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनी और दुकान क...