हापुड़, अक्टूबर 29 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा में एक परचून की दुकान चलाने वाले मां-बेटे पर गांव के ही एक परिवार ने मामूली कहासुनी के बाद हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित का मोबाइल भी टूट गया। किसी प्रकार शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव नवादा निवासी सोहित वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गांव में ही परचून की दुकान करता है। बीती 26 अक्टूबर को वह अपनी माता संतोष के साथ अपनी परचून की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी गांव का रहने वाला रमेश दुकान के बाहर आ गया। आरोपी ने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। जब पीड़ित और उसकी मां ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने अपने परिजन को मौके पर ब...