मेरठ, जुलाई 4 -- परतापुर थाना क्षेत्र के छज्जुपुर गांव में गुरुवार रात परचून की दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पथराव में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भूड़बराल में भर्ती कराया। छज्जूपुर गांव निवासी अनिल पुत्र हरिराम ने अपने मकान से कुछ दूरी पर किराये पर कमरा लेकर अनिल परचून स्टोर के नाम से दुकान खोल रखी है। गांव के ही रहने वाले रोहित पुत्र जोगराज ने भी परचून की दुकान खोल रखी है। गुरुवार रात रोहित अनिल की दुकान पर पहुंचा और उसको जल्द से जल्द दुकान बंद करने की धमकी देने लगा। दुकान पर आने वाले ग्राहकों से नकली सामान देने का आरोप लगाया। दोनों में बहस हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद रोहित वापस चला गया। जब अनिल दुकान बंद कर घर जा रहा था, उसी दौरान रोहित पक्ष से कई यु...