लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- कस्बा में गोला रोड पर एक परचून के समान से भारी गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन को पड़ोसी जनपद से कई दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी, जिसके चलते लगभग 6 घंटे में काबू पाया जा सका। तब तक करोड़ों का सामान जलकर राख हो चुका था। शनिवार की आधी रात 2 बजे करीब परचून के समान से भारी गोदाम में अचानक आग लग गई। रात्रि गश्त कर रहे पीसी गया प्रसाद और पीआरडी के जवान संतराम को पता चलते ही उन्होंने आनंन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और व्यापारी को दी। के घर देते ही हड़कंप मच गया भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर निरीक्षक इंद्रजीत सिंह और सीओ अरुण कुमार सिंह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंच गए। आग इतनी भयानक थी जिस पर काबू पाने के लिए पुवायां जिला शाहजहांपुर से कई दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा था। ...